चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पम रेसिपी

चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पम रेसिपी

चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पम रेसिपी
Modified Date: November 29, 2022 / 10:40 am IST
Published Date: April 17, 2019 12:50 pm IST

स्वाद डेस्क । स्वाद की रसोई में आज हम बनाना सीखेंगे चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे और स्प्राउट कटोरी चाट। जो बनाने में बेहद आसान है। और खाने में भी पौष्टिक आपको बता दें कि सूजी से तैयार करने के कारण चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे बहुत टेस्टी और सेहतमंद होते है। जिसे बनाना बेहद आसान है और जो
बच्चों की खास पसंद होते है। तो चलिए आज चलते हैं प्रतिभा बंछोर की रसोई में
चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे सामग्री

सूजी, चॉकलेट सिरप,
दूध, शक्कर
डॉईफ्रूट, नारियल बूरा
चॉकलेट पाउडर
खाने का सोडा

चॉकलेट ड्राई फ्रूट अप्पे बनाने की विधि

 ⁠

सूजी में नारियल बूरा और दूध मिलाएं
भिगोकर 30 मिनट रखें
शक्कर, घी, चॉकलेट पाउडर डालें
खाने का सोडा, डॉय फ्रूट डालकर फेटें

अप्पे के सांचे में घी लगाएं
तैयार मिश्रण डालकर ढककर पकाएं
पलटकर दूसरी तरफ सेकें
चॉकलेट सिरप, डॉई फ्रूट से सजाकर सर्व करें

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/FU08ewLzQEY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

स्प्राउट कटोरी चाट
सामग्री

अंकुरित चने, मूंग
अंकुरित मूंगफली
काला नमक
हरी चटनी
दही
इमली चटनी
बारीक सेव
उबला आलू
प्याज
नींबू रस
चाट मसाला
पनीर
मैदे की कटोरी
स्प्राउट कटोरी चाट बनाने की विधि

उबले आलू, अंकुरित चना मूंग, मूंगफली मिलाएं
नींबू रस, काला नमक डालकर मिक्स करें
तैयार मिश्रण को कटोरी में डालें
ऊपर से पनीर डालें
इमली की चटनी, दही, हरी चटनी डालें
प्याज, बारीक सेव, चाट मसाला डालकर सर्व करें


लेखक के बारे में