इस सर्दी आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं लॉन्ग बूट्स

इस सर्दी आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं लॉन्ग बूट्स

इस सर्दी आपका स्टाइल स्टेटमेंट बन सकते हैं लॉन्ग बूट्स
Modified Date: November 29, 2022 / 01:56 pm IST
Published Date: December 15, 2018 9:53 am IST

सर्दियों में लॉन्ग बूट्स का फैशन हमेशा से रहा है। इस सर्दी में ओवर-द-नी मतलब घुटनों के ऊपर तक के बूट काफी पसंद किए जा रहे हैं। इस बार बूट के डेकोर इसके साथ ही हील्स को लेकर भी कई वेरायटी आ गई हैं, जिससे ये और भी आकर्षक और पसंदीदा हो गया है।

बूट्स को स्टाइल स्टेटमेंट के तौर पर पहनें कुछ इस तरह

नी-लेंग्थ स्वेटर के साथ ब्लॉक हील्स बूट्स आप के लुक्स को लोगों से अलग और हट के बनाएगा। बूट्स को मिडी के साथ भी पहना जा सकता है।

 ⁠

ओवरकोट और लॉन्ग कोट के साथ ये खूब फबेगा। वहीं ओवरकोट के साथ फ्लैट हील्स आप के लुक्स पर चार चांद लगा देगा। 

स्कीनी जीन्स और लैगी के साथ मिनी स्कर्ट एक नया लुक देगा।

यह भी पढ़ें : चोट से उबरे हार्दिक पांड्या, घरेलू क्रिकेट में की वापसी 

पेंसिल स्कर्टस के साथ भी इसे पहना जा सक्ता है। लैदर जैकेट के साथ भी खूब जंचेगा। इसे ए-लाइन ड्रेस के साथ भी पहना जा सकता है।


लेखक के बारे में