Nepal Premier League Sattebaji: पड़ोसी देश के क्रिकेट प्रीमियर लीग पर सट्टेबाजी.. 9 भारतीय समेत 10 आरोपी गिरफ्तार, हुई थी ताबड़तोड़ छापेमारी
Nepal Premier League Sattebaji: पुलिस द्वारा शनिवार को की गई एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पंद्रह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए।
Nepal Premier League Sattebaji || Image- NPL File
- नौ भारतीय नागरिक गिरफ्तार
- नेपाल में अवैध सट्टेबाजी का भंडाफोड़
- पुलिस ने मोबाइल फोन जब्त किए
Nepal Premier League Sattebaji: काठमांडू: नेपाल प्रीमियर लीग (एनपीएल) के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी में शामिल होने के आरोप में नेपाल में नौ भारतीयों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह लीग काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय स्टेडियम में आयोजित की जा रही है। पुलिस ने उन्हें काठमांडू में दो अलग-अलग स्थानों पर छापों के दौरान गिरफ्तार किया।
Nepal Cricket Premier League News: एक नेपाल का नागरिक भी अरेस्ट
Nepal Premier League Sattebaji: पुलिस द्वारा शनिवार को की गई एक छापेमारी के दौरान आठ भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से पंद्रह मोबाइल फोन भी जब्त किए गए। पुलिस ने सोमवार को बताया कि शुक्रवार को एक अलग स्थान पर छापे के दौरान एक नेपाली और एक भारतीय सहित दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, वे एनपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर अवैध सट्टेबाजी में शामिल हैं। इस टूर्नामेंट का आयोजन काठमांडू में 17 नवंबर से 13 दिसंबर तक किया जा रहा है।
इन्हें भी पढ़ें:-
- फटे हुए कपड़े, घायल प्रदर्शनकारी… दिल्ली प्रोटेस्ट पर वकील का खुलासा, तीन दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में मिली सुरक्षा
- कार्यक्रम निरस्त होने के बाद भी इस मशहूर सिंगर ने नहीं लौटाया पैसा, अब पूछताछ के लिए मुंबई जाएगी पुलिस
- शादी करना है? तो ये नियम जान लें! नो DJ, नो फास्ट फूड, नो गिफ्ट्स… फिजूलखर्ची पर लगेगा 1 लाख रुपए का जुर्माना

Facebook



