पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत |

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत

पाकिस्तान में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 10 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : October 23, 2021/3:33 pm IST

क्वेटा (पाकिस्तान), 23 अक्टूबर (एपी) दक्षिण पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी पुलिस की कार्रवाई में शनिवार को कथित तौर पर नौ आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम में बीती रात एक अन्य अभियान में दो सैनिक और एक आतंकवादी मारे गए थे।

प्रान्तीय आतंकवाद रोधी विभाग ने एक बयान में कहा कि बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग इलाके में एक अभियान चलाया गया था। इससे पहले इसी सप्ताह, उसी इलाके में एक बम धमाके में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी तथा 19 अन्य घायल हो गए थे। बयान में कहा गया कि आतंकवादियों ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बाद हुई जवाबी कार्रवाई में नौ “आतंकवादी” मारे गए।

बयान में कहा गया कि मुठभेड़ के बाद नौ कलाशनिकोव राइफलें, विस्फोटक और रॉकेट से दागे जाने वाले ग्रेनेड बरामद किये गए।

इस बीच सेना के एक बयान के मुताबिक उत्तर पश्चिम में सुरक्षाबलों की छापेमारी के दौरान दो सैनिक और एक आतंकवादी की मौत हो गई। यह छापेमारी शुक्रवार को मीरन शाह में हुई थी जो अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान जिले का मुख्य शहर है। सेना के बयान में कहा गया कि छापेमारी के दौरान हथियार और गोलाबारूद बरामद किये गए।

एपी यश अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)