अमेरिका: वॉलमार्ट में चाकू से किए गए हमले में 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; संदिग्ध हिरासत में

अमेरिका: वॉलमार्ट में चाकू से किए गए हमले में 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; संदिग्ध हिरासत में

अमेरिका: वॉलमार्ट में चाकू से किए गए हमले में 11 लोग घायल, छह की हालत गंभीर; संदिग्ध हिरासत में
Modified Date: July 27, 2025 / 09:16 am IST
Published Date: July 27, 2025 9:16 am IST

ट्रैवर्स सिटी (अमेरिका), 27 जुलाई (एपी) अमेरिका की ट्रैवर्स सिटी के वॉलमार्ट स्टोर में शनिवार को कम से कम 11 लोगों पर चाकू से हमला किया गया, जिनमें से छह की हालत गंभीर है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

प्राधिकारियों ने बताया इस मामले में संदिग्ध हमलावर को हिरासत में ले लिया गया है।

ग्रैंड ट्रावर्स काउंटी के शेरिफ माइकल शीया ने संवाददाताओं को बताया कि इस हमले में कम से कम 11 लोग घायल हुए हैं।

 ⁠

ट्रैवर्स सिटी से लगभग 25 मील दूर ऑनर में रहने वाली 36 वर्षीय टिफनी डेफेल ने बताया कि जब वह पार्किंग स्थल पर थीं तभी उन्होंने अपने आस-पास अफरा-तफरी मची देखी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह वाकई डरावना था। मैं और मेरी बहन बहुत घबरा गए थे।’’

‘मुनसन हेल्थकेयर’ ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उत्तरी मिशिगन स्थित इस अस्पताल में 11 लोगों का इलाज किया जा रहा है।

अस्पताल की प्रवक्ता मेगन ब्राउन ने बताया कि सभी लोग चाकू लगने से घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार देर रात तक छह घायलों की हालत नाजुक थी और पांच की हालत गंभीर थी।

मिशिगन राज्य पुलिस ने बताया कि संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। शीया ने बताया कि संदिग्ध संभवत: मिशिगन का निवासी है लेकिन उन्होंने और जानकारी देने से इनकार कर दिया।

गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा कि वह जांच में कानून प्रवर्तन एजेंसी का सहयोग कर रहा है।

बयान में कहा गया, ‘‘इस तरह की हिंसा अस्वीकार्य है। हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम त्वरित कार्रवाई के लिए बचावकर्मियों के आभारी हैं।’’

एपी सिम्मी प्रीति

प्रीति


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"