‘मादक पदार्थों की तस्करी’ कर रही नौकाओं पर अमेरिकी हमलों में 126 लोगों की मौत
‘मादक पदार्थों की तस्करी’ कर रही नौकाओं पर अमेरिकी हमलों में 126 लोगों की मौत
वाशिंगटन, 27 जनवरी (एपी) मादक पदार्थों की कथित तौर पर तस्करी कर रही नौकाओं पर अमेरिका द्वारा किए गए हमलों में 126 लोग मारे गए हैं। अमेरिकी सेना ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
‘यूएस सदर्न कमांड’ ने बताया कि इन लोगों में कैरेबियाई सागर और पूर्वी प्रशांत महासागर में सितंबर की शुरुआत से अब तक किए गए कम से कम 36 हमलों में तत्काल मारे गए 116 लोग शामिल हैं। हमले के बाद लापता हुए 10 अन्य लोगों को भी मृत माना जा रहा है।
अमेरिकी सेना ने कहा कि मृत माने गए आठ लोग उन तीन नौकाओं से कूद गए थे, जिन पर मादक पदार्थों की कथित तस्करी के कारण अमेरिकी बलों ने 30 दिसंबर को हमला किया था। मृत माने गए अन्य दो लोग उन नौकाओं पर सवार थे जिन पर 27 अक्टूबर और पिछले शुक्रवार को हमले किए गए थे।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका लातिन अमेरिका में ‘‘मादक पदार्थों की तस्कारी’’ करने वालों के साथ ‘‘सशस्त्र संघर्ष’’ में है और उन्होंने मादक पदार्थों के आवागमन को रोकने के लिए इन हमलों को उचित ठहराया है।
एपी सिम्मी गोला
गोला


Facebook


