रूस के ड्रोन, मिसाइल हमले में कीव में 14 लोगों की मौत, 44 घायल

रूस के ड्रोन, मिसाइल हमले में कीव में 14 लोगों की मौत, 44 घायल

रूस के ड्रोन, मिसाइल हमले में कीव में 14 लोगों की मौत, 44 घायल
Modified Date: June 17, 2025 / 10:56 am IST
Published Date: June 17, 2025 10:56 am IST

कीव, 17 जून (एपी) यूक्रेन की राजधानी कीव को निशाना बनाकर रातभर किए रूस के मिसाइल और ड्रोन हमले में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गयी और 44 घायल हो गए। यूक्रेनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कीव शहर सैन्य प्रशासन के प्रमुख तिमुर तकाचेंको ने बताया कि हमले में 14 लोगों की मौत हो गयी है, एक रिहायशी इमारत ढेर हो गयी तथा कई अपार्टमेंट नष्ट हो गए हैं।

आपातकालीन कर्मी मलबे से लोगों को बचाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।

 ⁠

यूक्रेन की आपात सेवा ने बताया कि हमले में 44 लोग घायल हुए हैं।

एपी

गोला मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में