उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत

उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान में ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 15 सदस्यों की मौत
Modified Date: October 16, 2025 / 12:42 pm IST
Published Date: October 16, 2025 12:42 pm IST

पेशावर, 16 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक सुरंग के पास बृहस्पतिवार को एक ट्रक के पलट जाने से एक ही परिवार के कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। बचाव अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रेस्क्यू 1122 आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना मलाकंद जिले के स्वात मोटरवे पर हुई।

सभी पीड़ित स्वात के बहरीन तहसील के जिब्राल क्षेत्र के एक खानाबदोश परिवार से थे, जो अक्सर मौसमी तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास करते थे।

 ⁠

हादसे की सूचना मिलने पर बचाव सेवाएं और पुलिस दुर्घटना स्थल पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों के पार्थिव शरीर को जिला मुख्यालय अस्पताल बटखेला पहुंचाया।

अस्पताल में चिकित्सकों ने 15 लोगों की मौत की पुष्टि की जबकि आठ घायलों को आपातकालीन चिकित्सा प्रदान की गई। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को बाद में विशेष देखभाल के लिए स्वात ले जाया गया।

बचाव सूत्रों के अनुसार, मृतकों और घायलों में पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

भाषा सुमित मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में