दर्दनाक हादसा: जहरीली गैस रिसाव होने से 24 लोगों की मौत, मची अफरातफरी
दर्दनाक हादसा, जहरीली गैस रिसाव होने से 16 लोगों की मौत, मची अफरातफरी! 16 people died due to gas leak
Trains canceled for 4 days
नई दिल्ली। 16 people died due to gas leak दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की एक बस्ती में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार यहां गैसे रिसाव होने की वजह से ये हादसा हुआ।
Read More: आंध्रप्रदेश के सीएम ने की PM मोदी से मुलाकात, इस मुद्दे पर हुई खास चर्चा
16 people died due to gas leak मामला जोहान्सबर्ग के बोक्सबर्ग उपनगर के पास स्थित एक अनौपचारिक बस्ती का है। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव में जुट गई है। अधिकारियों ने एंबुलेंस की मदद से लोगों को अस्पताल पहुंचाया है।
Read More: सूर्य की तरह चमकेगा इन पांच राशि वालों का भाग्य, गुरु की कृपा से होगी पैसों की बारिश
मिली जानकारी के अनुसार, घटना बुधवार करीब रात 8 बजे की है। आपातकालीन सेवा के प्रवक्ता ने बताया बुधवार देर रात आपातकालीन सेवाओं को गैस ब्लास्ट के बारे में रात 8 बजे के आसपास एक कॉल मिली, लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें पता चला कि यह एक सिलेंडर से गैस रिसाव था, जिसमें जहरीली गैस थी।
South Africa: 24 dead in Boksburg following suspected gas inhalation
Read @ANI Story | https://t.co/npvIluqYbe#SouthAfrica #GasLeak #Boksburg pic.twitter.com/RfpRgnWaty
— ANI Digital (@ani_digital) July 5, 2023

Facebook



