Delta Airlines Plane Crash: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.. लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, दर्जनों यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
Delta Airlines Plane Crash: एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा.. लैंडिंग के दौरान पलटा विमान, दर्जनों यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
Plane Crashes in Toronto Airport| Photo Credit: @Tr19192
- कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा
- डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश हुआ
- Toronto Airport हादसे में 18 घायल, 2 यात्रियों की हालत गंभीर
- प्लेन में सवार थे 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स
Delta Airlines Plane Crash: टोरंटो। कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया। यहां डेल्टा एयरलाइंस का विमान लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में लगभग 18 यात्री घायल हुए हैं तो वहीं, 2 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: Suzlon Share price: लगातार लोवर सर्किट के बाद Suzlon Energy में आई जबरदस्त तेजी, निवेशकों को दिया तगड़ा मुनाफा
विमान में सवार थे 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स
बता दें कि, प्लेन में लगभग 76 पैसेंजर और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे। विमान अमेरिका के मिनियापोलिस से टोरंटो आ रहा था तभी ये हादसा हुआ। फिलहाल कनाडा की परिवहन सुरक्षा बोर्ड हादसे की जांच कर रही है। कहा जा रहा है कि, तकनीकी खराबी की वजह से हादसा हुआ है।
Here pic.twitter.com/3tAwjYGuVZ
— Bir Acayip Adam (@Tr19192) February 17, 2025

Facebook



