बीजिंग, चार अक्टूबर (भाषा) चीन में रविवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई। रविवार को हुई दुर्घटना में कई वाहनों में टक्कर हुई थी।
जिलिन प्रांत में हुई इस दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया।
चीन के एक सरकारी अखबार के मुताबिक फुयू शहर में राजमार्ग पर एक ट्रक ने एक ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मार दी और फिर दूसरे वाहन से जा टकराया।
खबर में बताया गया है कि लोक सुरक्षा मंत्रालय ने इस मामले की जांच करने के लिए एक आधिकारिक दल को भेजा है।
भाषा स्नेहा मानसी
मानसी