चीन में भूस्खलन की घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत, करीब 19 फंसे
चीन में भूस्खलन की घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत, करीब 19 फंसे
बीजिंग, 22 मई (भाषा) दक्षिण-पश्चिम चीन के गुइझोउ प्रांत में बृहस्पतिवार को भूस्खलन की दो अलग-अलग घटनाओं में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 19 लोग फंस गए। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
बिजिये शहर में दाफांग काउंटी के चांग्शी और गुओवा टाउनशिप में दो अलग-अलग भूस्खलन हुए।
चांग्शी में भूस्खलन में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि गुओवा टाउनशिप में 19 लोग फंस गए।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, आपदा रोकथाम, इसके दुष्प्रभाव को कम करने और राहत के लिए राष्ट्रीय आयोग ने दोनों स्थानों पर बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं।
आयोग ने स्थिति का आकलन करने और स्थानीय राहत प्रयासों में सहायता करने के लिए प्रभावित क्षेत्रों में एक कार्य समूह भेजा है।
चीन के प्राकृतिक संसाधन मंत्रालय ने भूगर्भीय आपदाओं के लिए अपनी आपातकालीन प्रतिक्रिया को स्तर तीन से स्तर दो तक बढ़ा दिया है और बचाव कार्यों का मार्गदर्शन करने के लिए क्षेत्र में एक कार्य दल भेजा है।
शिन्हुआ की खबर के अनुसार मंत्रालय ने स्थानीय विभागों से खोज और बचाव कार्यों में सहायता करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत कार्य दल भेजने का आग्रह किया है। इसमें कहा गया है कि मंत्रालय ने निगरानी और जोखिम आकलन को बढ़ाने का भी आह्वान किया है।
भाषा अमित सुरेश
सुरेश

Facebook



