Firing in Pakistan: 20 लोगों की गोली मारकर निर्ममता से हत्या.. कोयला खदान पास हुई भीषण फायरिंग तो मच गई अफरा-तफरी, लग गई लाशों की ढेर
20 Killed in Firing in Pakistan गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान के पास रहने वाले लोगों के घरों को चारों तरफ से घेर लिया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
20 Killed in Firing in Pakistan
20 Killed in Firing in Pakistan: बलूचिस्तान: पड़ोसी देश पाकिस्तान में हत्याओं का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटना बलूचिस्तान के अशांत क्षेत्र का है जहां इस गोलीबारी में 20 की मौत हो गई जबकि 4 लोग घायल बताये जा रहे है। इनमें 3 अफगानी भी शामिल है जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस हमले के पीछे बलूचिस्तान के कथित आतंकियों को माना जा रहा है हालांकि अब तक किसी भी संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
20 Killed in Firing in Pakistan: एक क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि हमलावरों ने गुरुवार देर रात डुकी जिले में कोयला खदान के पास रहने वाले लोगों के घरों को चारों तरफ से घेर लिया और फिर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। मरने वालों में ज्यादातर लोग बलूचिस्तान के पश्तून-भाषी इलाके से थे। मरने वालों में तीन और घायलों में से चार अफगान शामिल हैं।

Facebook



