अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्र में 20 आतंकवादी ढेर : पाकिस्तान
अफगानिस्तान की सीमा से लगे क्षेत्र में 20 आतंकवादी ढेर : पाकिस्तान
इस्लामाबाद, 10 नवंबर (एपी) पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में आतंकवादियों के ठिकानों पर छापेमारी कर 20 पाकिस्तानी तालिबान आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।
पाकिस्तान की सेना ने मारे गए आतंकवादियों को ‘ख्वारिज’ नाम दिया है। इस नाम का इस्तेमाल सरकार प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान या टीटीपी के आतंकवादियों के लिए इस्तेमाल करती है। टीटीपी को संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र दोनों ने आतंकवादी संगठन घोषित किया है।
सैन्य बयान के अनुसार, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में टीटीपी के पूर्व गढ़ उत्तरी वजीरिस्तान में रविवार को आठ आतंकवादी मारे गए तथा उत्तर-पश्चिम में स्थित दारा आदम खेल जिले में एक अलग छापे में 12 अन्य आतंकवादी मारे गए।
एपी
सुमित दिलीप
दिलीप

Facebook



