इस प्राइमरी स्कूल में भीषण गोलीबारी, 18 बच्चों समेत 21 की मौत, कई छात्रों की हालत गंभीर

21 killed including 18 students in shooting in Texas, USA : रॉब प्राइमरी स्कूल में भीषण गोलीबारी, 18 बच्चों समेत 21 की मौत, कई छात्रों की....

  •  
  • Publish Date - May 25, 2022 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Shooting in America Texas : नई दिल्ली। अमेरिका के अलग-अलग शहरों से लगातार गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही है। अमेरिका के टेक्सास के एक स्कूल में भीषण गोलीबारी में 14 मासूमों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई बच्चे गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना में एक टीचर ने भी जान गंवा दी। टेक्सास के राज्यपाल ने इस हमले की जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

टेक्सास के गर्वनर Greg Abbott ने जानकारी दी कि ये गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई है। वहां एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राइमरी स्कूल में छात्रों गोलियां बरसाई। रिपोर्ट के अनुसार उस गोलीबारी में 14 छात्रों समेत एक टीचर की मौत हो गई। गवर्नर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

Read More : जातियों के भरोसे मिशन-2023! विधानसभा चुनाव से पहले सभी जातियों को साधने में जुटी कांग्रेस, रिपोर्ट के आधार पर बनेगी रणनिति 

अचानक कैंपस में घूस गया आरोपी

Shooting in America Texas : घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया। जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील की गई। गवर्नर ने हमले को बेहद खतरनाक बताया है। उनकी नजरों में उवाल्डे एक काफी छोटा शहर है। जिस स्कूल में ये हमला किया गया है, वहां पर सिर्फ 600 छात्रों का नामांकन है।

बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

इस घटना में घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है। इन छात्रों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। ऐसे में मौत का आंकड़ा और ज्यादा भी बढ़ सकता है। अभी के लिए राज्यपाल के आदेश के बाद टेक्सास के रेंजर्स इस मामले की तफ्तीश में जुट चुके हैं। स्थानीय पुलिस से भी सहयोग लिया जा रहा है।

Read More : Prashanth Neel Next Project : सालार के सेट से लीक हुई बाहुबली प्रभास की फोटो, इंटरनेट पर मची सनसनी..