Iran-israel Conflict : ईरान और इजराइल की जंग में फंसे 22000 भारतीय नागरिक, भारत ने अपनाया सख्त रुख, कह दी ये बड़ी बात
ईरान और इजराइल की जंग में फंसे 22000 भारतीय नागरिकः 22000 Indian citizens trapped in the war between Iran and Israel
नई दिल्लीः Iran-israel Conflict ईरान और इजराइल में तनाव बढ़ गया है। ईरान ने शनिवार देर रात इजराइल पर ड्रोन और मिसाइल अटैक शुरू कर दिया। ईरान की सेना ने करीब 300 ड्रोन और मिसाइल दागे है। वहीं, इजराइल के आयरन डोम ने ईरान की तरफ से दागी गईं मिसाइलों को रोका। अगर यह युद्ध बढ़ता है तो खाड़ी क्षेत्र और भारत के लिए अच्छा नहीं होने वाला। भारत ने हमले पर चिंता जताई है।
इजरायल और ईरान के बीच शुरू हुए इस संघर्ष के कारण हजारों भारतीयों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इजरायल में 18 हजार भारतीय हैं। वहीं ईरान में 4 हजार भारतीय रहते हैं। ऐसे में इस संघर्ष के कारण 22 हजार भारतीय फंसे हैं। इजरायल में भारतीय दूतावास ने एडवायजरी जारी की है। इसमें कहा गया, ‘क्षेत्र में हाल ही में हुई घटनाओं को देखते हुए इजरायल में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों को शांत रहने और इजरायली अधिकारियों की ओर से जारी किए जाने वाले प्रोटोकॉल का पालन करें। दूतावास सभी नागरिकों के संपर्क में है।
भारत ने जताई चिंता, कूटनीति के रास्ते पर लौटने का किया आग्रह
Iran-israel Conflict दोनों देशों के बीच हो रहे युद्ध को लेकर भारत ने अपनी चिंता जताई है। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘हम इजराइल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं। इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है।’ मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘हम तनाव को तत्काल कम किये जाने, संयम बरतने, हिंसा से परहेज किये जाने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आग्रह करते हैं।’विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत हालात पर करीब से नजर रखे हुए है। मंत्रालय ने कहा, ‘क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ संपर्क में हैं। यह जरूरी है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे।’
📢*IMPORTANT ADVISORY FOR INDIAN NATIONALS IN ISRAEL*
Link : https://t.co/OEsz3oUtBJ pic.twitter.com/ZJJeu7hOug
— India in Israel (@indemtel) April 14, 2024

Facebook



