Objectionable Remarks of SP Candidate Ruchi Veera : ‘उस भेड़िए का शिकार मैं करूंगी’..! सपा प्रत्याशी ने की बीजेपी उम्मीदवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी, खुलेआम बोल दिया ये शब्द
सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं आपसे बताना चाहती हूं कि उस भेड़िए का शिकार मैं करूंगी!Objectionable remarks of SP candidate Ruchi Veera
Objectionable Remarks of SP Candidate Ruchi Veera
मुरादाबाद से शारिक सिद्दीकी की रिपोर्ट
Objectionable remarks of SP candidate Ruchi Veera : मुरादाबाद। अखिलेश यादव के आने से पहले मंच से मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने पुलिस अधिकारियों से औकात में रहो अपनी सीमाओं में रहो। भारतीय जनता पार्टी के एजेंट बनकर काम कर रहे हो, लानत है तुम पर तुम अपनी नौकरी से वफादारी नहीं कर रहे हो। तो वहीं भाजपा प्रत्यासी पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह पर बेहद आपत्तिजनक टिपणी करते हुए उन्हें कई बार भेड़िया कह कर संबोधित किया है। सपा प्रत्याशी ने कहा कि मैं आपसे बताना चाहती हूं कि उस भेड़िए का शिकार मैं करूंगी।
सपा प्रत्याशी ने पुलिस को धमकाया
Objectionable remarks of SP candidate Ruchi Veera : जनसभा को संबोधित करने के दौरान रुचि वीरा ने कहा कि “मैं अपनी आंखों से खुद देख पा रही हूं, पूरे रास्ते में बैरिकेटिंग की गई है। बसों को सीमाओं पर रोका गया है। यहां के पुलिस अधिकारी मेरे लोगों को, सपा के लोगों को, कांग्रेस के लोगों को यहां से हटाने का काम कर रहे हैं।
मैं कहना चाहती हूं अपनी औकात में रहो, तुम भारतीय जनता पार्टी का एजेंट बनने का काम मत करो, दलाल बनने का काम मत करो। तुम्हारे ऊपर लानत है, तुम जनता के सेवक हो, तुम्हारी जिम्मेदारी बनती है, तुम अपनी नौकरी के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो, तुम देश के साथ वफादारी नहीं कर रहे हो।” रुचि वीरा ने कार्यकर्ताओं ने कहा कि “तुम सब यहीं डटे रहो अगर यहां से कोई जाएगा तो वो मेरे सीने पर पैर रखकर जायेगा।”

Facebook



