शिफा अस्पताल से अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को निकाला गया: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
शिफा अस्पताल से अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को निकाला गया: गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय
खान यूनिस (गाजा पट्टी), 19 नवंबर (एपी) गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि अनुमानित समय पूर्व जन्मे 30 बच्चों को शिफा अस्पताल से निकाला गया है और उन्हें मिस्र के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जाएगा।
मंत्रालय के प्रवक्ता मदहत अब्बास ने कहा कि उन्हें रविवार को अस्पताल से निकाला गया।
शनिवार को शिफा अस्पताल का दौरा करने वाली विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम ने कहा कि अस्पताल में फंसे गंभीर रूप से बीमार मरीजों में 32 बच्चे भी शामिल हैं। इस अस्पताल के बाहर पिछले हफ्ते से इजराइल के सैनिक तैनात हैं।
एपी
जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



