नेपाल में कोविड के 3,075 नये मामले

नेपाल में कोविड के 3,075 नये मामले

  •  
  • Publish Date - January 12, 2022 / 09:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

काठमांडू, 12 जनवरी (भाषा) नेपाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,075 नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच महीनों में यह 24 घंटे में आए सबसे ज्यादा नये मामले हैं।

स्वास्थ्य एवं जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार, पिछली बार एक दिन में कोविड के 3,000 से ज्यादा मामले अगस्त, 2021 में आए थे।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘नेपाल में कोविड के 3,075 नये मामले आए हैं। 278 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि बुधवार को संक्रमण से दो लोगों की मौत हुई है।’’

मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 9,36,969 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और संक्रमण से 11,609 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है।

भाषा अर्पणा माधव

माधव