पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में टीटीपी के 34 आतंकी मारे गये

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में टीटीपी के 34 आतंकी मारे गये

पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में टीटीपी के 34 आतंकी मारे गये
Modified Date: October 16, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: October 16, 2025 4:35 pm IST

पेशावर, 16 अक्टूबर (भाषा) पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सुरक्षा बलों ने कई अभियानों में प्रतिबंधित संगठन टीटीपी के 34 आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर), ने एक बयान में कहा कि ये अभियान सोमवार और बुधवार के बीच प्रांत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादियों की कथित मौजूदगी के बाद चलाए गए।

इसमें कहा गया है कि ये अभियान उत्तरी वजीरिस्तान, दक्षिणी वजीरिस्तान और बन्नू जिलों में चलाए गए। इनमें ‘‘फितना अल-ख्वारिज’’ से जुड़े 34 आतंकवादी मारे गए।

 ⁠

फितना अल-ख्वारिज शब्द का इस्तेमाल पाकिस्तानी अधिकारी प्रतिबंधित आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों के लिए करते हैं।

इसमें कहा गया है कि उत्तरी वजीरिस्तान जिले के स्पिनवाम इलाके में अभियान के दौरान 18 आतंकवादियों को ‘जहन्नुम भेज दिया गया’।

दक्षिण वजीरिस्तान जिले में अभियान के दौरान आठ आतंकवादी मारे गए, तथा बन्नू जिले में भी इतने ही आतंकवादी मारे गए।

बयान में कहा गया है कि देश में आतंकवाद के ‘खतरे को खत्म’ करने के लिए सेना इलाके में मौजूद एक एक आतंकवादी को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है।

नवंबर 2022 में प्रतिबंधित टीटीपी द्वारा सरकार के साथ युद्धविराम समाप्त करने के बाद, पाकिस्तान में, विशेष रूप से खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में, आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है।

टीटीपी के ठिकानों पर कार्रवाई, कथित तौर पर अफगान धरती का इस्तेमाल करके प्रतिबंधित आतंकवादी समूह द्वारा बार-बार किए गए हमलों के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सीमा पर संघर्ष की पृष्ठभूमि में की गई।

बुधवार को, पाकिस्तान ने कहा कि अफगानिस्तान के साथ 48 घंटे के युद्धविराम पर सहमति बन गई है।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश


लेखक के बारे में