गाजा में इजराइल का हमला, 36 फलस्तीनियों की मौत

गाजा में इजराइल का हमला, 36 फलस्तीनियों की मौत

गाजा में इजराइल का हमला, 36 फलस्तीनियों की मौत
Modified Date: July 28, 2025 / 06:35 pm IST
Published Date: July 28, 2025 6:35 pm IST

दीर अल-बलाह, 28 जुलाई (एपी) इजराइल द्वारा सोमवार को गाजा के विभिन्न स्थानों पर किये गए हमलों में कम से कम 36 फलस्तीनी मारे गए। स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इस हमले से एक दिन पहले ही इजराइल ने क्षेत्र में गंभीर होते मानवीय संकट के मद्देनजर प्रतिबंधों में ढील दी थी।

नासेर अस्पताल के अनुसार, मृतकों में एक नवजात भी शामिल है, जिसका जन्म मां की हमले में मौत के बाद एक जटिल सर्जरी से हुआ था।

 ⁠

इजराइली सेना ने रविवार को कहा था कि वह बड़ी आबादी वाले गाजा सिटी, दीर अल-बलाह और मुवासी में सीमित समय के लिए युद्ध रोकेगी, ताकि ‘मानवीय सहायता का दायरा बढ़ाया जा सके’। यह रोक रविवार से शुरू होकर, अगली सूचना तक, स्थानीय समयानुसार प्रतिदिन पूर्वाह्न 10:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगी।

मध्य गाजा स्थित अवदा अस्पताल के मुताबिक सात शव उसके पास लाए गए है। अस्पताल का दावा है कि इन लोगों की मौत सोमवार को अमेरिका और इजराइल समर्थित गाजा ह्यूमैनिटेरियन फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित एक सहायता केंद्र के पास इजराइली गोलीबारी में हुई। अस्पताल ने बताया कि घटनास्थल के पास 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं।

फलस्तीनी रेड क्रिसेंट के मुताबिक दक्षिणी शहर खान यूनिस के पश्चिम में मुवासी इलाके में एक घर पर हुए हमले में सात महीने की गर्भवती महिला और 11 अन्य लोगों की मौत हो गई।

नासेर अस्पताल ने बताया कि अन्य हमला खान यूनिस में एक मकान को निशाना बनाकर किया गया जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं।

स्थानीय अस्पतालों के अनुसार, गाजा में अन्य स्थानों पर हुए हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए।

इजरायली सेना ने इन हमलों को लेकर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।

एपी धीरज अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में