Landslide in China/Image Credit: CNN
Landslide in China: बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइझोउ प्रांत के एक ग्रामीण इलाके में भूस्खलन के कारण कम से कम चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है, जबकि 17 अन्य लोग अब भी लापता हैं। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, गुरुवार को चांग्शी कस्बे में दो शव मिले और पास के किंगयांग गांव में दो अन्य लोगों के शव मिले। समाचार एजेंसी ने बताया कि मलबे में दबे 17 अन्य लोग अब भी लापता हैं।
Landslide in China: एक स्थानीय समाचार पत्र ने बताया कि भूस्खलन के बाद गुओवा कस्बे के अधिकांश हिस्सों में बिजली गुल हो गई। किंगयांग गांव इसी कस्बे में स्थित है। एक स्थानीय निवासी ने सरकारी मीडिया को बताया कि पूरी रात बारिश हुई थी।