स्विट्जरलैंड के बार में लगी आग में 40 लोगों की मौत, 115 अन्य घायल
स्विट्जरलैंड के बार में लगी आग में 40 लोगों की मौत, 115 अन्य घायल
क्रांस मोंटाना (स्विट्जरलैंड), एक जनवरी (एपी) स्विट्जरलैंड के आल्प्स पर्वत शृंखला के एक बार में नए साल के जश्न के दौरान लगी आग में करीब 40 लोग मारे गए और 115 अन्य घायल हो गए, जिनमें से अधिकांश की हालत गंभीर है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने हादसे के तत्काल बाद मृतकों की सटीक संख्या की जानकारी नहीं दी थी।
हादसे के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में वैलेस कैंटन के पुलिस कमांडर फ्रेडरिक गिस्लर ने बार में ‘‘कई लोगों’’ के मारे जाने की आशंका जताई थी और कहा था कि फिलहाल, आपको अधिक सटीक आंकड़ा देना जल्दबाजी होगी।
एपी धीरज पवनेश
पवनेश

Facebook



