गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 22 बच्चों समेत 48 लोगों की मौत: अस्पताल

गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 22 बच्चों समेत 48 लोगों की मौत: अस्पताल

गाजा में इजराइली हवाई हमलों में 22 बच्चों समेत 48 लोगों की मौत: अस्पताल
Modified Date: May 14, 2025 / 01:14 pm IST
Published Date: May 14, 2025 1:14 pm IST

दीर अल-बलाह (गाजा पट्टी), 14 मई (एपी) उत्तरी गाजा में मंगलवार रात और बुधवार तड़के घरों पर हुए इजराइल के सिलसिलेवार हवाई हमलों में कम से कम 22 बच्चों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों यह जानकारी दी।

जबालिया में इंडोनेशियन अस्पताल ने बताया कि हमलों में कम से कम 48 लोगों की मौत हुई है। ये हमले अमेरिका की मध्यस्थता से हुए समझौते के तहत हमास द्वारा एक इजराइली-अमेरिकी बंधक को रिहा किए जाने के एक दिन बाद हुए हैं।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने मंगलवार को कहा था कि इजराइल द्वारा गाजा में युद्ध रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता। नेतन्याहू के इस बयान के साथ ही संघर्ष विराम की उम्मीदों पर विराम लग गया।

 ⁠

एपी जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में