पाकिस्तान के तीन प्रांतों में 52 आतंकवादी मारे गये

पाकिस्तान के तीन प्रांतों में 52 आतंकवादी मारे गये

पाकिस्तान के तीन प्रांतों में 52 आतंकवादी मारे गये
Modified Date: January 30, 2026 / 06:55 pm IST
Published Date: January 30, 2026 6:55 pm IST

(सज्जाद हुसैन एवं एम. जुल्करनैन)

(परिवर्तित डेटलाइन से)

इस्लामाबाद/लाहौर, 30 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान के तीन प्रांतों में अलग-अलग अभियानों में सुरक्षाबलों ने 52 आतंकवादियों को ढेर कर दिया, जिनमें से अधिकतर का संबंध तालिबान से था। सेना एवं अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार तड़के पंजाब प्रांत में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि बृहस्पतिवार को बलूचिस्तान में खुफिया सूचना पर आधारित दो अलग-अलग अभियानों (आईबीओ) में 41 आतंकवादियों का खात्मा किया गया तथा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक कमांडर समेत उसके पांच आतंकवादी ढेर कर दिये गये।

पंजाब पुलिस के आतंकवाद-निरोधक विभाग (सीटीडी) ने कहा कि लाहौर से लगभग 300 किलोमीटर दूर प्रांत के मियांवाली जिले में आतंकवादियों ने पुलिस और अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर हमले की साजिश रची थी।

सीटीडी के एक बयान में कहा गया है, ‘‘मियांवाली के छपरी बांध क्षेत्र में बेहद खतरनाक आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय खुफिया सूचना मिलने पर सीटीडी टीम ने एक लक्षित अभियान चलाया।’’

विभाग ने कहा, ‘‘जब पुलिस बल आगे बढ़ा, तो आतंकवादी गोलियां चलाने लगे। सीटीडी अधिकारियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसके परिणामस्वरूप मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए, जबकि आठ भागने में सफल रहे।’’

बलूचिस्तान में, आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर हरनाई जिले के बाहरी इलाके में खुफिया सूचना आधारित पहला अभियान चलाया गया।

सेना ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया, फलस्वरूप भीषण गोलीबारी में 30 आतंकवादी मारे गये।

उसने बताया कि मारे गये आतंकवादियों और उनके ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये।

बलूचिस्तान में ही पंजगुर जिले में एक और अभियान चलाया गया, जिसमें एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया गया और 11 आतंकवादियों को मार गिराया गया।

वहां मारे गए आतंकवादियों से हथियारों और गोला-बारूद के अलावा, पंजगुर में 15 दिसंबर, 2025 को हुई बैंक डकैती में लूटी गई रकम भी बरामद की गई।

खैबर पख्तूनख्वा में बन्नू जिले की डोमेल तहसील में सुरक्षा बलों और पुलिस के संयुक्त अभियान में एक टीटीपी कमांडर समेत उसके पांच आतंकवादी मारे गए। यह अभियान लगभग 10 घंटे तक चला।

इस अभियान के दौरान दो महिलाओं समेत तीन नागरिकों की भी जान चली गयी तथा कई घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने 25 से अधिक ड्रोन के जरिये आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया तथा दोनों पक्षों के बीच लगातार भारी गोलीबारी भी जारी रही।

इस अभियान के बाद, क्षेत्र से भागने की कोशिश कर रहे शेष आतंकवादियों को पकड़ने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर द्वारा क्षेत्र में निरंतर निगरानी की गई।

सीटीडी ने कहा कि उसने पंजाब प्रांत में अपने अभियान के दौरान आतंकवादियों से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए, जिनमें एक आत्मघाती जैकेट, छह ‘सबमशीन गन’ (एसएमजी), तीन हथगोले और लगभग 200 गोलियां हैं।

भाषा राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में