समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मेजर सहित 6 को मौत की सजा

बांग्लादेश : समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मेजर सहित छह को मौत की सजा 6 including former Major sentenced to death for murder of gay rights activist

समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता की हत्या मामले में पूर्व मेजर सहित 6 को मौत की सजा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: August 31, 2021 4:57 pm IST

6 including former Major sentenced to death for murder of gay rights activist
ढाका, 31 अगस्त (भाषा) बांग्लादेश की आतंकवाद रोधी अधिकरण ने वर्ष 2016 में समलैंगिक अधिकार कार्यकर्ता और उसके दोस्त की नृशंस हत्या के मामले में सेना के भगोड़े पूर्व मेजर और पांच इस्लामिक चरमपंथियों को मंगलवार को मौत की सजा सुनाई।

पढ़ें- नाचा को मिला ‘ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवॉर्ड ’ऑर्गनाइजेशन ऑफ़ द ईयर‘.. सीएम बघेल ने दी बधाई

आतंकवाद रोधी विशेष अधिकरण के न्यायाधीश मोहम्मद मुजीबुर रहमान ने फैसले में कहा, ‘‘उन्हें (दोषियों को)उनकी मौत होने तक फांसी पर लटकाया जाए।’’ बता दें कि चार दोषी जेल में कैद हैं जबकि अब भी दो दोषी कानून की गिरफ्त से दूर हैं।

 ⁠

पढ़ें- व्यापमं आरक्षक भर्ती घोटाला मामले में 8 दोषी करार, 2 बरी.. दोषियों में 3 उम्मीदवार, 3 सॉल्वर और 4 मिडिलमैन 

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 में बांग्लादेश की पहली समलैंगिक अधिकार पत्रिका के संपादक जुल्हाज मन्नन और उनके दोस्त मुहबाब रब्बी तनोय की इस्लामिक आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी।

पढ़ें- डेंगू का डंक, यहां 8वीं कक्षा तक स्कूल 6 सितंबर तक बंद.. 32 बच्चों सहित 40 लोगों की मौत की पुष्टि 

मन्नन यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएड) के लिए काम करते थे।

 


लेखक के बारे में