Fire in South Korea Hotel: निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, हादसे में 6 लोगों की मौत, खौफनाक मंजर देख मचा हड़कंप
Fire in South Korea Hotel: निर्माणाधीन होटल में लगी भीषण आग, हादसे में 6 लोगों की मौत, खौफनाक मंजर देख मचा हड़कंप
Fire in South Korea Hotel/ Image Credit: The Global Beacon X Handle
दक्षिण कोरिया। Fire in South Korea Hotel: साउथ कोरिया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक निर्माणाधीन होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि दर्जनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार यह आग कंस्ट्रक्शन साइट की पहली मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल के पास रखे इन्सुलेशन सामग्री में लगी थी और कुछ ही देर में फैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार, आग लगभग सुबह 10:50 बजे (स्थानीय समय) निर्माणाधीन बनयान ट्री होटल में लगी। आग संभवतः तीन इमारतों में से एक की पहली मंजिल पर स्थित स्विमिंग पूल के पास रखे गए इंसुलेटिंग मटेरियल से लगी। जिससे छह श्रमिकों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने बताया कि दोपहर करीब 1:30 बजे तक (स्थानीय समय) आग की लपटें लगभग बुझ चुकी थी। बुसान अग्निशमन एजेंसी के बचाव अधिकारी पार्क ह्युंग-मो ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, “जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो इमारत के अंदरूनी हिस्से में काला धुआं भर गया था।” उन्होंने कहा, “मृतक उस स्थान पर पाए गए जहां आग लगी थी, लगता है कि वे भागने में सफल नहीं हुए क्योंकि दरवाजे के पास बहुत आग थी।”
Fire in South Korea Hotel: दमकलकर्मियों ने हेलीकॉप्टर की मदद से अंदर फंसे लोगों को बचाया, लेकिन बाद में छह लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। चौदह अन्य लोगों को छत से सुरक्षित बचा लिया गया, जबकि सौ से अधिक मजदूरों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि, इस लग्जरी रिसॉर्ट होटल का निर्माण अप्रैल 2022 में शुरू हुआ था और इसका उद्घाटन इस साल होना था। पुलिस ने कहा कि उन्होंने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि, जब आग लगी, तब सैकड़ों कर्मचारी घटनास्थल के पास मौजूद थे। वहीं दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक ने बचाव प्रयासों में सहायता के लिए सभी उपलब्ध कर्मियों और उपकरणों को जुटाने का आदेश दिया है।
🇰🇷 𝟲 𝗱𝗲𝗮𝗱 𝗮𝘁 𝗕𝗮𝗻𝘆𝗮𝗻 𝗧𝗿𝗲𝗲𝗲 𝗰𝗼𝗻𝘀𝘁𝗿𝘂𝗰𝘁𝗶𝗼𝗻 𝘀𝗶𝘁𝗲 𝗳𝗶𝗿𝗲
A devastating fire at a hotel resort construction site in Busan claimed 6 lives and injured at least 25.
Helicopters rescued 14 from the rooftop, with about 100 others evacuated.
The… pic.twitter.com/2SOa7GJdiw
— The Global Beacon (@globalbeaconn) February 14, 2025

Facebook



