Firing at MJS College Bhind: युवक ने प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर चलाई गोली, दिनदहाड़े दिया वारदात को अंजाम
Firing at MJS College Bhind: एक युवक ने दिन दहाड़े कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर गोली चला दी। इस घटना में प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए।
Firing at MJS College Bhind/ Image Credit: IBC24 File Photo
भिंड: Firing at MJS College Bhind: मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दिन दहाड़े कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में घुसकर गोली चला दी। इस घटना में प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई।
फरार हुआ आरोपी
Firing at MJS College Bhind: मिली जानकारी के अनुसार, पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के MJS कॉलेज की है। यहां उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक बंदूक लेकर प्रिंसिपल ऑफिस में घुस गया और गोली चला दी। गनीमत है कि, गोली मोबाईल में लगी जिसके चलते प्रिंसिपल बाल-बाल बच गए। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। वहीं इस घटना की सुचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Facebook



