PM Modi USA visit highlights: पीएम मोदी ने शेयर किए अमेरिका यात्रा के हाइलाइट्स, ऊर्जा, शिक्षा, व्यापार, प्रौद्योगिकी, एआई से लेकर अंतरिक्ष तक… कई मुद्दों पर हुई चर्चा

pm modi USA visit highlights: ट्रंप और मोदी के बीच नयी रक्षा साझेदारी; भारत को एफ-35 लड़ाकू विमानों की आपूर्ति का रास्ता साफ

  •  
  • Publish Date - February 14, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - February 14, 2025 / 05:13 PM IST

PM Modi USA visit highlights, image source: pm modi X

HIGHLIGHTS
  • अंतरिक्ष, वायु रक्षा, मिसाइल, समुद्री रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग में तेजी लाने का संकल्प
  • ‘एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू लड़ाकू विमान’ देने का रास्ता भी साफ
  • वायु, भूमि, समुद्र, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस में सैन्य सहयोग बढ़ाने का भी संकल्प

वाशिंगटन: pm modi USA visit highlights , भारत और अमेरिका ने नयी 10-वर्षीय रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर करने तथा प्रमुख हथियारों के सह-उत्पादन को जारी रखने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना की घोषणा की। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साथ ही घोषणा की कि अमेरिका ‘एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू जेट’ विमान की संभावित आपूर्ति सहित भारत को सैन्य हार्डवेयर की बिक्री में वृद्धि करेगा।

अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक कार्यालय एवं आवास ‘व्हाइट हाउस’ में बृहस्पतिवार (भारतीय समयानुसार शुक्रवार) को कई मुद्दों पर बातचीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी एवं राष्ट्रपति ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी और भारतीय सेनाओं की विदेशी तैनाती को समर्थन देने और उसे बनाए रखने के लिए ‘‘नयी राह’’ खोलने का संकल्प जताया, जिसमें सुरक्षा साजो-सामान और खुफिया जानकारी साझा करना भी शामिल है।

समुद्री निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमानों की खरीद की आधिकारिक पुष्टि

PM Modi USA visit highlights, भारत ने अमेरिका से छह अतिरिक्त ‘पी-8आई’ लंबी दूरी की समुद्री निगरानी एवं पनडुब्बी रोधी युद्धक विमानों की खरीद की आधिकारिक पुष्टि की। भारतीय नौसेना के पास पहले से ही 11 पी-8आई विमान हैं। दोनों नेताओं ने भारत की रक्षा आवश्यकताओं को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से इस वर्ष भारत में ‘जैवलिन’ ‘एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों’ और पैदल सेना के बख्तरबंद वाहन ‘स्ट्राइकर’ के लिए नयी खरीद एवं सह-उत्पादन व्यवस्था को आगे बढ़ाने की योजना की भी घोषणा की।

read more : Bomb Blast in Pakistan : चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बड़ा बम धमाका.. 10 लोगों की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस

भारत-अमेरिका पारस्परिक रक्षा खरीद (आरडीपी) समझौते को लेकर वार्ता शुरू करने का आह्वान

भारत-अमेरिका रक्षा संबंधों को बढ़ावा देने की महत्वाकांक्षी योजना वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ-साथ हिंद महासागर क्षेत्र में चीन की बढ़ती सैन्य ताकत की पृष्ठभूमि में सामने आई है। मोदी और ट्रंप ने खरीद प्रणालियों को बेहतर करने तथा रक्षा सामग्री एवं सेवाओं की पारस्परिक आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए भारत-अमेरिका पारस्परिक रक्षा खरीद (आरडीपी) समझौते को लेकर इस वर्ष वार्ता शुरू करने का भी आह्वान किया।

दोनों नेताओं ने अंतरिक्ष, वायु रक्षा, मिसाइल, समुद्री रक्षा प्रौद्योगिकियों में सहयोग में तेजी लाने का संकल्प लिया, जिसमें अमेरिका ने भारत को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमानों (एफ-35) और ‘अंडरसी’ (पानी के नीचे की) प्रणालियों की आपूर्ति करने की अपनी नीति की समीक्षा की घोषणा की।

मोदी के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने कहा, ‘‘इस साल से हम भारत को सैन्य बिक्री में कई अरब डॉलर का इजाफा करेंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत को अंततः ‘एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू लड़ाकू विमान’ देने का रास्ता भी साफ कर रहे हैं।’’ एफ-35 लड़ाकू विमान को दुनिया के सबसे घातक, टिकाऊ और कनेक्टेड लड़ाकू विमानों के रूप में जाना जाता है।

read more : एम्स के प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार को संस्थान में सुरक्षा सेवाओं की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई

मेरिका से एफ-35 लड़ाकू जेट विमान खरीदने की योजना

संवाददाता सम्मेलन में यह पूछे जाने पर कि क्या भारत, अमेरिका से एफ-35 लड़ाकू जेट विमान खरीदने की योजना बना रहा है, इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि यह अभी प्रस्ताव के स्तर पर है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह अभी प्रस्ताव के स्तर पर है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस संबंध में औपचारिक प्रक्रिया अभी शुरू हुई है।’’ अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की रक्षा तैयारियों में अमेरिका की महत्वपूर्ण भूमिका है। मोदी और ट्रंप ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उद्योग साझेदारी और उत्पादन को बढ़ाने के लिए एक नयी पहल ‘ऑटोनोमस सिस्टम्स इंडस्ट्री अलायंस’ (एएसआईए) की भी घोषणा की।

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने नवीनतम प्रौद्योगिकियों को शामिल करते हुए उन्नत प्रशिक्षण, अभ्यास और संचालन के माध्यम से सभी क्षेत्रों – वायु, भूमि, समुद्र, अंतरिक्ष और साइबरस्पेस में सैन्य सहयोग बढ़ाने का भी संकल्प लिया।’’

read more :  Jhanak 14th February 2025 Written Update: रेड लाइट एरिया से निकलकर पुलिस स्टेशन पहुंची झनक.. छोटन करेगा मदद, बिपाशा कर रही सब तबाह करने की प्लानिंग

 

भारत और अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी का क्या उद्देश्य है?

भारत और अमेरिका ने एक नई 10-वर्षीय रक्षा साझेदारी पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका उद्देश्य सैन्य हार्डवेयर की आपूर्ति बढ़ाना, सह-उत्पादन को बढ़ावा देना और रक्षा तकनीक में सहयोग को मजबूत करना है।

क्या भारत को 'एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू जेट' मिलेगा?

अमेरिका ने भारत को एफ-35 स्टील्थ लड़ाकू जेट की संभावित आपूर्ति की घोषणा की है, लेकिन यह अभी प्रस्ताव के स्तर पर है, और कोई औपचारिक प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।

भारत ने अमेरिका से कौन-कौन से नए सैन्य उपकरण खरीदे हैं?

भारत ने छह अतिरिक्त 'पी-8आई' समुद्री निगरानी विमान खरीदने की पुष्टि की है। इसके अलावा, 'जैवलिन' एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों और 'स्ट्राइकर' बख्तरबंद वाहनों के सह-उत्पादन की योजना है।

भारत-अमेरिका रक्षा सहयोग हिंद-प्रशांत क्षेत्र को कैसे प्रभावित करेगा?

दोनों देशों ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सैन्य तैनाती का समर्थन करने, सुरक्षा साजो-सामान साझा करने और खुफिया सहयोग को मजबूत करने का संकल्प लिया है, जिससे क्षेत्र में चीन के प्रभाव को संतुलित किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के अन्य प्रमुख क्षेत्रों में क्या सहयोग हुआ?

रक्षा के अलावा, ऊर्जा, व्यापार, शिक्षा, अंतरिक्ष, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्रों में भी महत्वपूर्ण चर्चा और समझौते हुए हैं।