घर में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

America: घर में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

घर में लगी भीषण आग, चपेट में आने से चार बच्चों समेत 6 लोगों की मौत, मची अफरातफरी

America/Image Credit: Pexels

Modified Date: August 11, 2025 / 07:40 pm IST
Published Date: August 11, 2025 7:38 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मैरीलैंड के वाल्डोर्फ में भीषण आग से 6 लोगों की मौत
  • 70 दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
  • एक दमकलकर्मी घायल

वाल्डोर्फ: America मैरीलैंड के चार्ल्स काउंटी में रविवार को एक मकान में लगी आग की चपेट में आने से चार बच्चों समेत छह लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जानकारी अनुसार, बाल्टीमोर से लगभग 88 किलोमीटर दक्षिण में स्थित वाल्डोर्फ इलाके में स्थानीय समायनुसार सुबह करीब आठ बजकर 40 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली। खबर के मुताबिक एक व्यक्ति किसी तरह लपटों के बीच मकान से बाहर निकलने में सफल रहा।

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: ग्रामीण परिवेश से निकलकर जिले में टॉप, सानू यादव बनीं सफलता की मिसाल, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित 

America अधिकारियों के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए 70 दमकलकर्मियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे से अधिक में आग पर काबू पाया गया। इस दौरान घायल एक दमकलकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जबकि एक अन्य का घटनास्थल पर ही इलाज किया गया।

 ⁠

Read More: IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2025: होनहार बेटियों को IBC24 ने दिया स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप, चेयरमैन सुरेश गोयल ने कहा- बेटियों के सपनों, मेहनत और अटूट आत्मविश्वास का उत्सव है यह कार्यक्रम 

मैरीलैंड राज्य के अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ओलिवर अलकयर ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अधिकारियों ने मृतकों के नाम और उम्र की जानकारी नहीं दी है। अलकयर ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मकान में आग लगने की चेतावनी देने वाले यंत्र काम कर रहे थे या नहीं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।