ताइवान में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं |

ताइवान में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

ताइवान में 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : October 24, 2021/4:11 pm IST

ताइपे, 24 अक्टूबर (एपी) ताइवान के उत्तर-पूर्वी हिस्से में रविवार को 6.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिससे राजधानी ताइपे में इमारतें हिल गईं। हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

केंद्रीय मौसम ब्यूरो के अनुसार भूकंप दोपहर एक बजकर 11 मिनट (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 11 मिनट) पर आया और इसका केंद्र उत्तर-पूर्वी तट के पास ताइपे से करीब 35 किलोमीटर (22 मील) दूर यिलान शहर के पास था।

ब्यूरो ने बताया कि भूकंप की पहली घटना के कुछ सेकंड बाद 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। ताइपे मेट्रो प्रणाली ने अस्थायी रूप से सेवा निलंबित कर दी है। तत्काल किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

(एपी) सुरभि अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers