Trump on India-Pak War: ट्रंप ने फिर कहा, ‘मैंने रुकवाई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई’.. बताया, ‘100% टैरिफ लगाने की दी थी चेतावनी’..

भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।

Trump on India-Pak War: ट्रंप ने फिर कहा, ‘मैंने रुकवाई भारत-पाकिस्तान की लड़ाई’.. बताया, ‘100% टैरिफ लगाने की दी थी चेतावनी’..

Trump on India-Pak War || Image- Deccan Chronicle file

Modified Date: October 11, 2025 / 07:15 am IST
Published Date: October 11, 2025 7:01 am IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप का भारत-पाक युद्ध रोकने का दावा
  • नोबेल शांति पुरस्कार पर ट्रंप की प्रतिक्रिया
  • संघर्ष को परमाणु युद्ध बताकर जताई चिंता

Trump on India-Pak War: न्यूयॉर्क: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्यापार और टैरिफ के माध्यम से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को रोकने का अपना दावा दोहराया है। ट्रंप पिछले कुछ महीने से कई युद्धों को रुकवाने का श्रेय लेते हुए नोबेल शांति पुरस्कार की दावेदारी भी कर रहे थे, हालांकि उन्हें इस पुरस्कार के लिए नहीं चुना गया और आज नॉर्वे नोबेल समिति की घोषणा में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को शांति का नोबेल पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

‘वे जल्दी बातचीत शुरू करेंगे’ : डोनाल्ड ट्रंप

नोबेल शांति पुरस्कार की घोषणा से पहले शुक्रवार को फिनलैंड के राष्ट्रपति एलेक्जेंडर स्टब के साथ द्विपक्षीय बैठक के दौरान जब एक संवाददाता ने ट्रंप से इस पुरस्कार को जीतने की उनकी संभावनाओं के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह जरूर कहा कि उन्होंने आठ संघर्ष विराम समझौते कराए हैं और युद्धों का हल निकाला है। उन्होंने कहा कि वह संभवत: रूस-यूक्रेन युद्ध का समाधान भी निकालेंगे। ट्रंप ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम यह भी करेंगे। और मुझे लगता है कि वे जल्दी बातचीत शुरू करेंगे।’’

संघर्ष परमाणु हथियार तक पहुंचने वाला था

Trump on India-Pak War: उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष को ‘बहुत बड़ा’ बताते हुए दावा दोहराया कि उन्होंने व्यापार और टैरिफ के आधार पर इसे सुलझाया। ट्रंप ने कहा, ‘‘लेकिन मैंने कहा कि अगर आप लोग युद्ध करने वाले हैं, तो मैं आपमें से प्रत्येक पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा हूं, और उन्होंने तुरंत लड़ाई बंद कर दी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘और यह संघर्ष परमाणु हथियार तक पहुंचने वाला था, आप जानते हैं, यह आगे-पीछे होता रहा।’ भारत लगातार कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ शत्रुता समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी।’’

 ⁠

READ MORE: CG Weather News: छत्तीसगढ़ में लगातार पांच दिनों तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना, जानें मौसम का हाल

READ ALSO: Raipur News: रायपुर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बड़ा हादसा! चलती कार में अचानक लगी आग, अफरातफरी का माहौल 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown