Israel-Hamas War Update : इजरायल-हमास की जंग जारी…! गाजा पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, अभी तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत, कहर बरपा रही इजरायल की सेना..

70 people of Gaza died in Israeli bombing: गाजा पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, अभी तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत, कहर बरपा रही इजरायल की सेना..

Israel-Hamas War Update : इजरायल-हमास की जंग जारी…! गाजा पर हुई ताबड़तोड़ बमबारी, अभी तक इतने लोगों की हो चुकी है मौत, कहर बरपा रही इजरायल की सेना..

70 people of Gaza died in Israeli bombing

Modified Date: October 14, 2023 / 08:56 am IST
Published Date: October 14, 2023 8:56 am IST

70 people of Gaza died in Israeli bombing : नई दिल्ली। इजरायल हमास युद्ध लको आठ दिन हो चुके हैं। शनिवार साथ अक्टूबर को आतंकी संगठन हमास ने इजरायल की सीमाओं में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इस दौरान उन्होंने बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं को भी नहीं छोड़ा। उनके सामने जो आता गया वह उसे मौत के घाट उतारते गए। जवाब में इजरायल में भी हमास पर हमला कर दिया और ताबड़तोड़ फा​यरिंग और मिसाइलें छोड़ दी। इजरायल की सरकार ने एक बयान में कहा था कि हम हमास को चुन चुन कर मारेंगे एवं अस्तित्व ही खत्म कर देंगे।

read more : Shardiya Navratri 2023: 30 साल बाद नवरात्रि में बन रहा बेहद शुभ संयोग, बुधादित्य और शश राजयोग से खुलेंगे तरक्की के रास्ते

गाजा के करीब 70 लोगों की मौत

70 people of Gaza died in Israeli bombing : इजरायल हमास को खत्म करने के लिए लगातार कोहराम मचा रहा है। बता दें कि इजरायली वायुसेना द्वारा की गई एय़रस्ट्राइक में गाजा शहर से भाग रहे कम से कम 70 लोग मारे गए हैं, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हालांकि इस पर अभी इजरायल की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। इस बीच फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि क़ब्ज़े वाले वेस्ट बैंक में शुक्रवार को 16 फ़िलिस्तीनियों की हत्या कर दी गई है। अभी भी इजरायल की ओर से फा​यरिंग जारी है।

 ⁠

 

वहीं गाजा पट्टी में इजरायली एयरफोर्स की हमास के ठिकानों पर बमबारी जारी है। आपको बता दें कि इजरायल और हमास के बीच पिछले शनिवार यानि 7 अक्टूबर को युद्ध छिड़ा था जब हमास के लड़ाकों ने इजरायल में घुसकर कई निर्दोष लोगों की जान ले ली थी। युद्ध छिड़ने के एक सप्ताह बाद, संघर्ष में मरने वालों की संख्या अब 3,200 से अधिक हो गई जिसमें इजरायली हताहतों की संख्या 1,300 से अधिक बताई गई है, जबकि गाजा पट्टी में 1,900 से अधिक फिलिस्तीनियों की मौत की खबर है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years