इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया |

इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया

इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 15, 2022/9:14 am IST

क्वीटो, 15 जुलाई (एपी) इक्वाडोर के तट पर बृहस्पतिवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। इस दौरान एक किशोर पर बिजली की तार गिरने से उसकी मौत हो गई।

‘यूएस जियोलॉजिकल सर्वे’ के अनुसार, भूकंप का केंद्र ग्वायाकिल बंदरगाह से लगभग 20 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में करीब 80 किलोमीटर की गहराई पर था।

इक्वाडोर के भूभौतिकीय संस्थान के अनुसार, देश के अधिकतर हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, पहाड़ी क्षेत्रों में इसका बेहद मामूली असर दिखा।

तटीय ग्वायस प्रांत में सिमोन बोलिवर कैंटन के मेयर जॉर्ज वेरा ने बताया कि 16 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गई। बिजली की एक तार उस पर गिर गई थी। इस संबंध में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी।

एपी निहारिका सिम्मी

सिम्मी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)