Ram Mandir Latest Update : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अमेरिका में होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित, घर पर दीपक जलाकर जश्न मनाएंगे भारतीय..

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अमेरिका में होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित!Program in America on the day of consecration of Ram temple

Ram Mandir Latest Update  : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अमेरिका में होगा भव्य कार्यक्रम आयोजित, घर पर दीपक जलाकर जश्न मनाएंगे भारतीय..

Program in America on the day of consecration of Ram temple

Modified Date: December 19, 2023 / 12:49 pm IST
Published Date: December 14, 2023 9:00 am IST

Ram Mandir Latest Update  : वाशिंगटन। अमेरिका में रहने वाले हिंदू समुदाय के लोग अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में पांच दीये जला कर इसका जश्न मनाने की योजना बना रहे हैं। अमेरिकी हिंदू समुदाय ने इस मौके पर कई कार्यक्रम भी आयोजित करने की योजना बनाई है, जिसमें विभिन्न शहरों में कार रैलियां निकालना, भव्य उद्घाटन समारोह का सीधा प्रसारण करना तथा सामुदायिक सभा आदि शामिल हैं।

read more : MP News : ‘मैं रिटायर नहीं होने वाला’..! MP में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कही ये बात 

Ram Mandir Latest Update  : शिकागो में हिंदू समुदाय के नेता भरत बराई ने बताया, “यह हम सभी के लिए एक सपने के सच होने जैसा है। हमने अपने जीवन में कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देख पाएंगे। वह क्षण आ गया है। यह अयोध्या में राम मंदिर (उद्घाटन) का जश्न मनाने का समय है।” अगले साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने के लिए मंदिर अधिकारियों द्वारा आमंत्रित लोगों में से एक डॉ. बरई ने कहा कि बड़ी संख्या में हिंदू अमेरिकियों ने राम जन्मभूमि आंदोलन में भाग लिया था।

 ⁠

 

विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका (वीएचपीए) ने इन समारोहों में 1,000 से अधिक मंदिरों और व्यक्तियों की भागीदारी की सुविधा के लिए एक वेबसाइट लॉन्च की है। यह संस्था यहां समारोहों का नेतृत्व कर रही है। वीएचपीए ने सभी हिंदू अमेरिकियों से मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाने के लिए अपने घरों में कम से कम पांच दीये जलाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा, ‘‘हिंदू अमेरिकियों के बीच अभूतपूर्व उत्साह है। बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने के लिए अयोध्या जाना चाहते हैं।’’

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years