पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का संयुक्त सत्र नौ मार्च को बुलाया गया
पाकिस्तान के नये राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद का संयुक्त सत्र नौ मार्च को बुलाया गया
इस्लामाबाद, तीन मार्च (भाषा) नवनिर्वाचित नेशनल असेंबली के अध्यक्ष अयाज सादिक ने रविवार को पाकिस्तान के अगले राष्ट्रपति का चुनाव करने के लिए नौ मार्च को संसद का संयुक्त सत्र बुलाया है।
लगभग 11 वर्षों के बाद पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का फिर से राष्ट्रपति चुना जाना लगभग तय है।
रविवार को जारी एक अधिसूचना के मुताबिक अध्यक्ष ने सुबह 10 बजे सत्र बुलाया है।
जरदारी (68) का अपने प्रतिद्वंद्वी जातीय पश्तून राजनीतिज्ञ महमूद खान अचकजई से मुकाबला होना है।
जरदारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के संयुक्त उम्मीदवार हैं।
अचकजई (75) को जरदारी के खिलाफ इस पद के लिए उम्मीवार बनाया गया है।
पश्तूनख्वा मिल्ली अवामी पार्टी (पीकेएमएपी) के प्रमुख अचकजई ने बलूचिस्तान के किला अब्दुल्ला-सह-चमन में एनए-266 निर्वाचन क्षेत्र से नेशनल असेंबली की सीट जीती है।
राष्ट्रपति चुनाव के लिए उनका नामांकन पत्र शनिवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में दाखिल किया गया और नामांकन पत्रों की जांच सोमवार को होगी।
भाषा
देवेंद्र संतोष
संतोष

Facebook



