23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand

Blast in Firecracker Factory : पटाखा फैक्ट्री में हुआ जोरदार धमाका, अब तक लगभग 23 लोगों ने गंवाई जान

23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand: बुधवार को हुए धमाके के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2024 / 08:46 PM IST, Published Date : January 17, 2024/7:47 pm IST

23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand : बैंकॉक। मध्य थाईलैंड स्थित एक पटाखा फैक्टरी में बुधवार को हुए धमाके के कारण कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई। प्रांतीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह घटना मध्य थाईलैंड के सुफान बरी प्रांत में बुधवार दोपहर हुई। ‘आपदा निवारण और न्यूनीकरण’ विभाग ने बताया कि अधिकारी घटनास्थल को सुरक्षित करने और प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए काम कर रहे हैं।

 

23 people killed in explosion at firecracker factory in Thailand : अधिकारियों ने बताया कि धमाके के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। यह धमाका चीनी नववर्ष से एक महीने से कम समय पहले हुआ है जब आतिशबाजी के सामान की सबसे अधिक मांग होती है। घटना स्थल पर मौजूद बचाव कर्मियों ने बताया कि मौके पर कोई जिंदा नहीं मिला है। प्रांतीय अधिकारियों ने भी किसी घायल के मिलने की सूचना नहीं दी जबकि विभाग ने बयान में कहा था कि कुछ लोग घायल हुए हैं।

read more : Crime News : इस बड़े कांड की मास्टरमाइंड निकली ‘बुआ’..! भतीजे के साथ मिलकर रची ये खौफनाक साजिश, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश 

सुफान बरी बैंकॉक से 95 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में अवस्थित है और यह थाईलैंड के प्रमुख धान उत्पादक इलाकों में से एक है। विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन के कार्यालय ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह फोन पर क्षेत्रीय पुलिस कमांडर से बातचीत कर रहे हैं और उन्हें बताया जा रहा है कि धमाके के समय फैक्टरी में 20 से 30 मजदूर मौजूद थे और किसी का पता नहीं चल रहा है।

 

सुमेरकुन सुफान बरी रेस्क्यू फाउंडेशन के क्रिट्सादा मैनी ने इससे पहले बताया था कि 15 से 17 लोगों की मौत हुई है लेकिन वास्तविक संख्या का पता लगाना मुश्किल है क्योंकि शव क्षत-विक्षत हो गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रसारित तस्वीरों में दिख रहा है कि घटनास्थल पर काले धुंए का गुब्बार उठ रहा है। स्थानीय बचावकर्मियों द्वारा ऑनलाइन जारी तस्वीरों में दिख रहा है कि फैक्टरी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers