सिंगापुर में विस्फोट में जान गंवाने वाले कर्मी के परिवार के लिए एक लाख डॉलर का चंदा जुटाया गया

सिंगापुर में विस्फोट में जान गंवाने वाले कर्मी के परिवार के लिए एक लाख डॉलर का चंदा जुटाया गया

सिंगापुर में विस्फोट में जान गंवाने वाले कर्मी के परिवार के लिए एक लाख डॉलर का चंदा जुटाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: February 28, 2021 12:46 pm IST

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 28 फरवरी (भाषा) सिंगापुर में एक ऑनलाइन परमार्थ संगठन ने यहां बुधवार को एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में मारे गए एक भारतीय कर्मी के परिवार के लिए चंदे से 1,00,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक की राशि जुटायी है।

‘गिव डॉट एशिया’ ने अपने एक पोस्ट में बताया कि रविवार दोपहर तक 2,141 लोगों ने चंदा दिया। यह जरूरतमंदों की खातिर चंदा जुटाने वाला एशिया का अहम मंच है।

 ⁠

इस संगठन ने 38 वर्षीय मरीमुथु एस के परिवार के लिए 2,00,000 सिंगापुर डॉलर जुटाने का लक्ष्य निर्धारित किया था और अब तक ऑनलाइन चंदे से उसे 1,53,906 डॉलर (यानी 1,15,510 अमेरिकी डॉलर) मिल चुके हैं।

समाचार पत्र स्ट्रेट टाइम्स की एक खबर के अनुसार सुपरवाइजर की नौकरी करने वाले मरीमुथु अपनी दस माह की बेटी को कभी नहीं देख पाए। उनकी पत्नी ने पिछले साल अप्रैल में भारत में अपनी दूसरी संतान को जन्म दिया था तब सिंगापुर लॉकडाउन से गुजर रहा था। मरीमुथु आखिरी बार अगस्त, 2019 में भारत गए थे।

इस अखबार के अनुसार मंगलवार रात उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए अपने परिवार से बातचीत की थी। अगली सुबह वह एक औद्योगिक इमारत में विस्फोट होने से गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में उनकी मौत हो गयी। इस घटना में कुल तीन कर्मियों की मौत हो गयी। फैक्टरी के पांच अन्य घायल श्रमिकों की हालत गंभीर है।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में