कुछ जीवनरक्षक खाद्य सहायता कार्यक्रमों की वित्तीय मदद में भूलवश कटौती हुई: ट्रंप प्रशासन

कुछ जीवनरक्षक खाद्य सहायता कार्यक्रमों की वित्तीय मदद में भूलवश कटौती हुई: ट्रंप प्रशासन

कुछ जीवनरक्षक खाद्य सहायता कार्यक्रमों की वित्तीय मदद में भूलवश कटौती हुई: ट्रंप प्रशासन
Modified Date: April 9, 2025 / 12:54 pm IST
Published Date: April 9, 2025 12:54 pm IST

वाशिंगटन, नो अप्रैल (एपी) अमेरिकी विदेश विभाग ने मंगलवार को कहा कि 14 गरीब देशों के लिए संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) की कुछ आपातकालीन परियोजनाओं की वित्तीय मदद भूलवश रोक दी गई थी, जिसे अब बहाल कर दिया गया है।

विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया, “कुछ ऐसे कार्यक्रमों की वित्तीय मदद में कटौती की गई थी जिन्हें नहीं काटा जाना चाहिए था। अब उन्हें बहाल कर दिया गया है।”

ब्रूस ने कहा कि उन्हें तत्काल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि कटौती के बाद किन देशों के लिए अमेरिकी खाद्य सहायता राशि बहाल की गई है। उन्होंने इस बात का कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि कुछ अनुबंध गलती से कैसे रद्द हो गए।

 ⁠

विश्व खाद्य कार्यक्रम ने टिप्पणी के लिए भेजे गए संदेशों का तुरंत जवाब नहीं दिया।

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन ने अफगानिस्तान, सीरिया, यमन समेत 14 देशों में चल रही डब्ल्यूएफपी की आपातकालीन खाद्य परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता रोक दी थी, जिससे लाखों लोगों का जीवन संकट में आ गया था।

डब्ल्यूएफपी ने सोमवार को सार्वजनिक अपील करते हुए कहा था कि इन कटौतियों से “भुखमरी का सामना कर रहे करोड़ों लोगों की जान को खतरा हो सकता है।”

अमेरिकी सहायता एजेंसी यूएसएआईडी को खत्म करने की दिशा में प्रशासन के कदमों के तहत यह कटौती की गई थी।

विश्व में खाद्य सहायता प्रदान करने वाली सबसे बड़ी संस्था डब्ल्यूएफपी ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से अमेरिका से खाद्य कार्यक्रमों के लिए करोड़ों डॉलर की कटौती पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

एपी राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में