ट्रंप के परिसर में तलाशी से जुड़ा हलफनामा जारी किया जाएगा, कुछ अंश निकाले जाएंगे

ट्रंप के परिसर में तलाशी से जुड़ा हलफनामा जारी किया जाएगा, कुछ अंश निकाले जाएंगे

ट्रंप के परिसर में तलाशी से जुड़ा हलफनामा जारी किया जाएगा, कुछ अंश निकाले जाएंगे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: August 26, 2022 8:57 pm IST

वाशिंगटन, 26 अगस्त (एपी) इस महीने की शुरुआत में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा एस्टेट स्थित उनके परिसर में संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा ली गई तलाशी के औचित्य का विवरण देने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग शुक्रवार को भारीभरकम ‘ब्लैक आउट दस्तावेज’ जारी करने की तैयारी में है। तब जांच एजेंसी के एजेंट ने अति गोपनीय सरकारी रिकॉर्ड और अन्य गोपनीय दस्तावेज वहां से हटाए थे।

‘ब्लैक आउट दस्तावेज’ का अभिप्राय ऐसे दस्तावेज से है जिसे संपादित करके संवदेनशील सूचनाओं को हटा दिया जाता है।

इस दस्तावेज के दोपहर तक जारी होने की उम्मीद है। इससे मौजूदा समय में जारी उस आपराधिक जांच के बारे में कुछ नये ब्योरे मिलने के आसार हैं, जिसने राष्ट्रपति पद के दूसरे कार्यकाल के लिए जमीनी तैयारी में जुटे ट्रंप के लिए नया कानूनी संकट खड़ा कर दिया है।

 ⁠

हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि न्याय विभाग के अधिकारी गवाहों और जांच के क्षेत्र और दिशा के बारे में संवेदनशील विवरण दस्तावेज से हटा देंगे। हलफनामे से उन घटनाक्रमों जिनसे मार-ए-लागो में आठ अगस्त को तलाशी हुई थी, के बारे में अब तक का सबसे पूर्ण स्पष्टीकरण मिलेगा

जिस दस्तावेज को जारी किया जा रहा है उसे उस हलफनामे या शपथ पत्र से हटा दिया गया, जिसे एफबीआई ने एक न्यायाधीश को सौंपा, ताकि वह ट्रंप की संपत्ति की तलाशी के लिए वारंट हासिल कर सके।

एपी संतोष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में