सालों से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिये अफगान नेताओं को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए: पाक

सालों से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिये अफगान नेताओं को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए: पाक

सालों से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिये अफगान नेताओं को इस मौके का फायदा उठाना चाहिए: पाक
Modified Date: November 29, 2022 / 08:06 pm IST
Published Date: September 12, 2020 12:45 pm IST

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 12 सितंबर (भाषा) कतर में बहुप्रतीक्षित अफगान शांति वार्ता शुरू होने पर पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि अफगानिस्तान के नेताओं को अपने देश में सालों से चले आ रहे संघर्ष को खत्म करने के लिये इस ऐतिहासिक मौके का फायदा उठाकर रचनात्मक रूप से एक समावेशी, व्यापक आधार वाला समग्र राजनीतिक समझौता सुरक्षित करना चाहिए।

इस बातचीत को मार्च में शुरू होना था लेकिन इसमें कुछ वजहों से बार-बार विलंब होता गया।

 ⁠

समझौता शुरू होने में आखिरी बाधा के तौर पर देखे जा रहे छह तालिबान कैदियों के आखिरी समूह की अफगान सरकार द्वारा रिहाई के बाद कतर के विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को वार्ता की घोषणा की।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने एक वीडियो लिंक के माध्यम से कतर में अंत: अफगान वार्ता की शुरुआत होने के मौके पर संबोधन दिया।

उन्होंने कहा कि अफगान नेताओं को एक समावेशी, व्यापक आधार और समग्र राजनीतिक सहमति वाले समझौते को अमल में लाने के उद्देश्य से इस ऐतिहासिक मौके का फायदा उठाने के लिये साथ मिलकर रचनात्मक पूर से काम करना चाहिए।

उन्होंने कहा, “हमें उम्मीद है कि सभी पक्ष अपनी-अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे, हम चुनौती और झटके में दृढ़ रहेंगे और एक सकारात्मक नतीजे के लिये प्रयास करते रहेंगे।”

कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान हर संभव तरीके से हिंसा को घटाने के लिये उसे प्रोत्साहित करने और बातचीत व संवाद बनाए रखने को लेकर अफगानिस्तान के साथ खड़ा रहा है।

उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने 29 फरवरी 2020 को दोहा में अमेरिका और तालिबान के बीच संपन्न हुई शांति समझौते की प्रक्रिया को पूर्णत: सुगम बना दिया और यह इस मौके तक पहुंची है।”

उन्होंने कहा कि बातचीत शुरू होना सामूहिक प्रयास का नतीजा है।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में