AIDS infected woman had sex with 200 people | Latest Crime News: HIV संक्रमित इस महिला ने किया 200 लोगों के साथ किया सेक्स.. मचा हड़कंप, अब पुलिस के गिरफ्त में..

Latest Crime News: HIV संक्रमित इस महिला ने किया 200 लोगों के साथ किया सेक्स.. मचा हड़कंप, अब पुलिस के गिरफ्त में..

रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि महिला का नाम लिंडा लेकेसी है। जिसने जनवरी से मई, 2022 तक पांच महीने तक कई ग्राहकों के साथ यौन संपर्क बनाए रखा। यह लगभग उसी समय हो रहा था जब वह एचआईवी पॉजिटिव थी, महिला को यह बात टेस्ट कराने के बाद पता चली।

Edited By :   Modified Date:  May 21, 2024 / 09:15 AM IST, Published Date : May 21, 2024/9:15 am IST

ओहायो: अमेरिका के ओहायो में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया हैं। यहाँ एचआईवी से जूझ रही एक सेक्सवर्कर महिला ने तमाम खतरों को नजरअंदाज करते हुए एक या दो नहीं बल्कि 200 लोगों के साथ असुरक्षित यौन संबंध बना लिए। (AIDS infected woman had sex with 200 people) इसकी भनक जैसी ही उन लोगों को लगी फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी महिला सेक्सवर्कर को हिरासत में ले लिया हैं।

Chardham Yatra 2024 : चारधाम यात्रा का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन इस तारीख तक के लिए बंद, इस वजह से लिया गया फैसला 

रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि महिला का नाम लिंडा लेकेसी है। जिसने जनवरी से मई, 2022 तक पांच महीने तक कई ग्राहकों के साथ यौन संपर्क बनाए रखा। यह लगभग उसी समय हो रहा था जब वह एचआईवी पॉजिटिव थी, महिला को यह बात टेस्ट कराने के बाद पता चली। पुलिस ने इसके साथ ही उन तमाम लोगों के लिए अपील भी जारी की हैं जिन्होंने संबंद्घ बनाये हैं। पुलिस ने सभी से कहा हैं कि अस्पताल जाकर फ़ौरन अपना एचआईवी टेस्ट कराये और फिलहाल किसी तरह के यौन संबंध से दूर रहे।

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

गौरतलब हैं कि नवीनतम सीडीसी एचआईवी निगरानी रिपोर्ट का अनुमान है कि संयुक्त राज्य अमेरिका में 2021 में एचआईवी के 36,136 नए मामलों का निदान किया गया था, (AIDS infected woman had sex with 200 people) जो प्रति 100,000 जनसंख्या पर 11.3 की दर है। यह दर 2020 के अनुमान से वृद्धि है, जिसमें 30,585 नए संक्रमण और प्रति 100,000 जनसंख्या पर 9.5 की दर का संकेत दिया गया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp