थाईलैड में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

थाईलैड में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत

थाईलैड में वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो पायलटों की मौत
Modified Date: January 29, 2026 / 04:58 pm IST
Published Date: January 29, 2026 4:58 pm IST

बैंकाक, 29 जनवरी (एपी) थाईलैंड के उत्तरी शहर चियांग माई में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से बृहस्पतिवार को वायुसेना के दो पायलटों की मौत हो गई। सेना ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता एयर मार्शल जैक्रिट थम्माविचाई ने बताया कि एटी-6टीएच वूल्वरिन हल्का हमलावर और टोही विमान चियांग माई हवाई अड्डे से लगभग 60 किलोमीटर दूर चोम थोंग जिले में एक सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दो सीट वाले विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच की जा रही है।

थाईलैंड ने हाल में लड़ाकू-प्रशिक्षण विमान खरीदा है, जिसका निर्माण अमेरिका में टेक्सट्रॉन एविएशन की एक सहायक कंपनी बीचक्राफ्ट द्वारा किया गया है।

एपी

नोमान सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में