एयर इंडिया की फ्लाइट बिल्डिंग से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

एयर इंडिया की फ्लाइट बिल्डिंग से टकराई, बाल-बाल बचे यात्री

  •  
  • Publish Date - November 29, 2018 / 09:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

स्टॉकहोम। एयर इंडिया की एक फ्लाइट के यात्री तब बाल-बाल बचे जब फ्लाइट एक इमारत से जा टकराई। हालांकि घटना में न तो फ्लाइट को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और न ही अंदर बैठे 179 यात्रियों को खरोंच आई। घटना स्टॉकहोम एयरपोर्ट की बताई जा रही है। स्टॉकहोम पुलिस के अनुसार ये दुर्घटना  भारतीय समयानुसार सुबह 5:45 बजे हुई। गनीमत यह रही कि हादसा टर्मिनल पांच से महज 50 मीटर की दूरी हुई।

यह भी पढ़ें : यूपीए कार्यकाल के जीडीपी आंकड़े घटाए जाने पर चिदंबरम का हमला, कहा- नीति आयोग बेकार संस्था, कर देना चाहिए बंद 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोइंग विमान रनवे पर खड़ा था लेकिन उसका एक हिस्सा सामने की इमारत में घुस गया था। फ्लाइट के आसपास राहत और बचाव कार्य के लिए पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई थीं। यह फ्लाइट से नई दिल्ली से रवाना हुई थी।