Ajay Banga nominated CEO of World Bank

भारत में जन्मे अजय बंगा बने विश्वबैंक के नए CEO, अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने किया नॉमिनेट

Edited By :   Modified Date:  February 24, 2023 / 03:27 PM IST, Published Date : February 24, 2023/3:27 pm IST

Ajay Banga nominated CEO of World Bank: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने मास्टरकार्ड के पूर्व सीईओ अजय बंगा को वर्ल्ड बैंक का प्रमुख नामांकित किया है. अजय बंगा डेविड मलपास की जगह लेनेग जो अबतक वर्ल्ड बैंक के शीर्ष पद पर थे. अजय बंगा को वैश्विक चुनौतियों के साथ ही क्लाइमेट चेंज की चुनौती के बार में भी अच्छा ख़ासा अनुभव है. ये एलान ऐसे समय में किया गया है जब पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के द्वारा नियुक्त किए डेविड मलपास ने जून में अपना पद छोड़ने का एलान किया है. वर्ल्ड बैंक 189 देशों का नेतृत्व करता है जिसका उद्देश्य गरीबी को हटाना है. डेविड मलपास का 5 साल का कार्यकाल अगले साल अप्रैल में खत्म होना था. वर्ल्ड बैंक का प्रमुख आमतौर पर अमेरिकी होता है.

अडानी से जुड़े हिंडनबर्ग रिपोर्ट के मीडिया कवरेज पर रोक नहीं लगाएगी सुप्रीम कोर्ट, ख़ारिज की याचिका

रायपुर पहुंचे सोनिया और राहुल गांधी, CM बघेल ने किया आत्मीय स्वागत, बड़ी संख्या में कांग्रेसीजन एयरपोर्ट पर मौजूद

Ajay Banga nominated CEO of World Bank: अजय बंगा फिलहाल प्राइवेट इक्विटी फर्म जनरल अटलांटिक के वाइस चेयरमैन हैं. बंगा के पास 30 साल से ज्यादा का कारोबारी अनुभव है. मास्टर कार्ड में अलग अलग जिम्मेदारी निभाने के बाद वो लंबे समय तक इसके CEO रहे थे. इसके अलावा उन्होंने अमेरिकन रेड क्रॉस, क्राफ्ट फूड्स और Dow Inc. में काम किया है. अजय बंगा पहले भारत में जन्मे शख्स हैं जिन्हें वर्ल्ड बैंक के मुखिया के लिए नामित किया गया है.

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें