तूफान ने पंहुचा दिया जॉन मार्टिन को अमेरिका से रूस

तूफान ने पंहुचा दिया जॉन मार्टिन को अमेरिका से रूस

  •  
  • Publish Date - August 5, 2018 / 06:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

रूस। तूफान इंसान की ज़िंदगी में क्या क्या लेकर आता है इसका अंदाज़  अमेरिकी व्‍यक्ति की यात्रा से लगाया जा सकता है जो अपनी नाव  से निकला था आस पास की यात्रा करने लेकिन पहुंच गया एक दूसरे शहर। 

ये भी पढ़ें –सुनीता विलियम्स उड़ाएगी नासा की पहली प्राइवेट स्पेसशिप

दरअसल हुआ ये कि जॉन मार्टिन विलियम छोटी सी नाव के सहारे अमेरिका के अलास्‍का शहर से अनजाने में ही 1800 से ज्‍यादा किलोमीटर की दूरी तय कर रूस पहुंच गया.और उसे इस बात का पता ही नहीं चला जब रूस की  बॉर्डर गार्ड ने चुकोत्‍का राज्‍य में समुद्र तट के पास बसे लावरेंटिया नाम के गांव में उसे  रोका गया। 

ये भी पढ़ें –रूस रच रहा षड़यंत्र, भारत और ब्राजील के चुनावों को कर सकता है प्रभावित

रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जकारोवा ने बताया , जांच में सामने आया है कि वह अलास्‍का में यूकोन नदी में अपनी छोटी सी नाव चला रहा था. दो सप्‍ताह पहले उसने समुद्र में जाने का फैसला किया. यहा पर खराब मौसम और दिशा ज्ञान की कमी की वजह से वह रास्‍ता भटक गया और रूस की तरफ आ गया.’ रूस ने व्‍लादिवोस्‍तक शहर में अमेरिकी कांसुलेट को खबर दे दी है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी व्‍यक्ति की सेहत ठीक है और वह जल्‍द ही घर लौट जाएगा। 

वेब डेस्क IBC24