भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियार के विकल्प पर विचार से इनकार किया

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियार के विकल्प पर विचार से इनकार किया

भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने परमाणु हथियार के विकल्प पर विचार से इनकार किया
Modified Date: May 10, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: May 10, 2025 1:46 pm IST

लाहौर, 10 अप्रैल (भाषा) पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर शनिवार को कहा कि परमाणु हथियार का विकल्प अभी उनके समक्ष नहीं है।

आसिफ ने जियो न्यूज से कहा, ‘फिलहाल परमाणु विकल्प पर विचार नहीं किया जा रहा है। हालांकि, अगर ऐसी स्थिति आती है तो ‘निरीक्षकों’ पर भी इसका असर पड़ेगा।’

उन्होंने कहा, ‘मैं दुनिया को बता रहा हूं कि यह केवल इस क्षेत्र तक सीमित नहीं रहेगा, यह बहुत व्यापक हो सकता है… यह विनाश है। भारत की ओर से उत्पन्न की जा रही स्थिति को देखते हुए हमारे विकल्प कम होते जा रहे हैं।’

 ⁠

आसिफ ने कहा कि राष्ट्रीय कमान प्राधिकरण (एनसीए) की कोई बैठक नहीं बुलाई गई है। एनसीए पाकिस्तान के परमाणु हथियारों के बारे में परिचालन संबंधी निर्णय लेने के लिए जिम्मेदार है।

भाषा

जोहेब मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में