शुल्क तनाव के बीच भारतीय राजदूत ने अमेरिकी सांसदों के साथ ‘निष्पक्ष’ व्यापार पर चर्चा की
शुल्क तनाव के बीच भारतीय राजदूत ने अमेरिकी सांसदों के साथ 'निष्पक्ष' व्यापार पर चर्चा की
न्यूयॉर्क, 24 अगस्त (भाषा) भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा ने भारत और अमेरिका के बीच जारी शुल्क तनाव के मध्य अमेरिकी सांसदों के साथ निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार संबंधों पर चर्चा की।
भारतीय राजदूत ने पिछले 24 घंटों में चार अमेरिकी सांसदों से मुलाकात की। वह नौ अगस्त से अब तक 23 सांसदों से मुलाकात कर चुके हैं।
उनके सोशल मीडिया पोस्ट से यह जानकारी मिली।
क्वात्रा ने शनिवार (स्थानीय समय) को सांसद जो कोर्टनी से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी का समर्थन करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
क्वात्रा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार संबंधों की आवश्यकता समेत व्यापार और आर्थिक सहयोग पर हमारे दृष्टिकोण पर प्रकाश डाला गया।’’
उन्होंने सदन की विदेश मामलों की समिति के सदस्य गैबे अमो के साथ भी ‘सार्थक चर्चा’ की।
क्वात्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों के लिए अमो के समर्थन की सराहना की और ‘‘निष्पक्ष, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापारिक संबंधों के महत्व पर साझा दृष्टिकोण’’ पर चर्चा की।
उन्होंने सांसद जेरेड मोस्कोविट्ज़, बेन क्लाइन से भी सार्थक चर्चा की।
भाषा शोभना देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



