व्हाइट हाउस के निकट नेशनल गार्ड सदस्यों पर गोलीबारी के बाद एक अफगान नागरिक हिरासत में

व्हाइट हाउस के निकट नेशनल गार्ड सदस्यों पर गोलीबारी के बाद एक अफगान नागरिक हिरासत में

व्हाइट हाउस के निकट नेशनल गार्ड सदस्यों पर गोलीबारी के बाद एक अफगान नागरिक हिरासत में
Modified Date: November 27, 2025 / 09:40 pm IST
Published Date: November 27, 2025 9:40 pm IST

वाशिंगटन, 27 नवंबर (एपी) व्हाइट हाउस के निकट वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर गोलीबारी करने को लेकर एक अफगान नागरिक को आरोपित किया गया है। अधिकारियों के अनुसार संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।

संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) निदेशक काश पटेल ने कहा कि घटना की जांच आतंकवादी कृत्य के रूप में की जा रही है।

पटेल और वाशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने कहा कि बुधवार दोपहर हुई घटना के बाद दोनों सुरक्षाकर्मियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

 ⁠

वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर पैट्रिक मॉरिसी ने अपने उस बयान को वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने सुरक्षाकर्मियों की मृत्यु हो जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा कि उन्हें उनकी स्थिति के बारे में ‘‘विरोधाभासी रिपोर्ट’’ मिली थी।

अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी ने गोली लगने से घायल नेशनल गार्ड सदस्यों की स्थिति पर टिप्पणी करने से बृहस्पतिवार सुबह इनकार कर दिया, लेकिन ‘फॉक्स न्यूज’ पर एक कार्यक्रम में कहा कि उनकी ‘‘सर्जरी की गई है।’’

अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी सीआईए (सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी) के निदेशक जॉन रैटक्लिफ ने एक बयान में कहा कि 2021 में अमेरिका आने से पहले, संदिग्ध ने इस एजेंसी सहित अमेरिकी सरकार के साथ ‘‘कंधार में एक सहयोगी बल के सदस्य के रूप में’’ काम किया था।

उन्होंने यह नहीं बताया कि वह क्या काम करता था, लेकिन कहा कि अफग़ानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की ‘‘निकासी के तुरंत बाद’’ यह संबंध खत्म हो गया।

एक कानून प्रवर्तन अधिकारी के अनुसार, हिरासत में लिये गए संदिग्ध को भी गोली लगी थी और बताया जा रहा कि उसे जान को कोई खतरा नहीं है।

संदिग्ध व्यक्ति 2021 में अमेरिका आया था।

एपी सुभाष अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में