एथेंस में यूनानी देवता हेमीज़ की प्राचीन मूर्ति का आवक्ष मिला

एथेंस में यूनानी देवता हेमीज़ की प्राचीन मूर्ति का आवक्ष मिला

एथेंस में यूनानी देवता हेमीज़ की प्राचीन मूर्ति का आवक्ष मिला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: November 16, 2020 3:18 am IST

एथेंस (यूनान), 16 नवम्बर (एपी) मध्य एथेंस में नाले में चल रहे काम के दौरान यूनानी देवता हेमीज़ का आवक्ष मिला है जो काफी अच्छी हालत में है।

यूनान के संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि यह आवक्ष शुक्रवार को मिला, जो कि लगभग 300 ई.पू. या तीसरी शताब्दी की शुरुआत का प्रतीत होता है।

मंत्रालय ने बताया कि यह आवक्ष ‘हेमीज़’ को परिपक्व उम्र में चित्रित करता है, जो युवक के रूप में उनके सामान्य चित्रण के विपरीत है।

 ⁠

एपी निहारिका मानसी

मानसी


लेखक के बारे में